यूपी80 न्यूज, वाराणसी
यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 05297/05298 बलिया- पाटलीपुत्र-बलिया विशेष गाड़ी का संचालन फेरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है। इस विशेष गाड़ी का संचालन पाटलीपुत्र से 10 जनवरी से 31 मार्च तक 81 फेरों के लिए समय सारणी जारी की गई है।
गाड़ी संख्या 05298 बलिया-पाटलीपुत्र विशेष गाड़ी:
10 जनवरी से 31 मार्च तक प्रतिदिन बलिया से 1 बजे प्रस्थान करेगी।
बाँसडीह रोड से 13:13 बजे,
सहतवार से 13:47 बजे,
रेवती से 14:03 बजे,
दल छपरा हाल्ट से 14:09 बजे,
सुरेमनपुर से14:16 बजे,
बाकुल्हा से 14:25 बजे,
माँझी हाल्ट से 14:34 बजे,
गौतमस्थान से 14:53 बजे,
छपरा से 15:20 बजे,
छपरा कचहरी से 15:29 बजे,
गोल्टेन गंज से 15:49 बजे,
बड़ागोपाल से 16:01 बजे,
अवतार नगर से 16:11 बजे,
दिघवारा से 16:20 बजे,
शीतलपुर से 16:27 बजे,
नया गाँव से 16:34 बजे,
परमानंद पुर से 16:44 बजे,
भरपूरा से 17:31 बजे,
दिघाब्रिज हाल्ट से 17:42 बजे छुटकर पाटलीपुत्र पहुँचेगी।
गाड़ी सं-05297 पाटलीपुत्रा-बलिया विशेष गाड़ी 10 जनवरी से 31 मार्च तक प्रतिदिन पाटलीपुत्रा से 08:15 बजे प्रस्थान करेगी।
दिघाब्रिज हाल्ट से 08:22 बजे,
भरपुरा पहलेजा घाट से 08:39 बजे,
परमानंद पुर से 08:51 बजे,
नया गाँव से 08:58 बजे,
शीतलपुर से 09:06 बजे,
दिघवारा से 09:15 बजे,
अवतार नगर से 09:24 बजे,
बड़ागोपाल से 09:41 बजे,
गोल्टेन गंज से 10:07 बजे,
छपरा कचहरी से 10:31 बजे,
छपरा से 10:45 बजे,
गौतमस्थान से 10:58 बजे,
माँझी से 11:08 बजे,
बाकुल्हा से 11:18 बजे,
सुरेमनपुर से 11:27 बजे,
दल छपरा हाल्ट से 11:33 बजे,
रेवती से 11:39 बजे,
सहतवार से 11:49 बजे,
बाँसडीह रोड से 12:28 बजे छुटकर 12:45 बजे बलिया पहुँचेगी।
यह विशेष गाड़ी में 08 मेमू रेक से चलाई जाएगी।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: वो डॉ.मनमोहन सिंह ही थे, जिनकी प्रतिभा के कायल थे अमेरिकी राष्ट्रपति