हाई कोर्ट के आदेश के बाद एक्शन में यूपी सरकार
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन हेतु पूरे प्रदेश में प्रशासन ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाना शुरू कर दिया है। बुधवार शाम चार बजे तक पूरे प्रदेश में धार्मिक स्थलों से 10923 लाउडस्पीकर हटाए गए और 35221 लाउडस्पीकरों की ध्वनि निर्धारित मानक के अनुरूप कम कराई गई।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ जोन में 2395 लाउडस्पीकरों को उतारा गया और 7397 लाउडस्पीकरों की ध्वनि कम की गई। इसी तरह आगरा जोन में धार्मिक स्थलों से 413 लाउडस्पीकर उतारे गए और 1880 लाउडस्पीकरों की ध्वनि कम कराई गई। मेरठ जोन में 1204 लाउडस्पीकर उतारे गए और 5976 लाउडस्पीकरों की ध्वनि कम कराई गई।
बता दें कि हाल ही में ध्वनि प्रदूषण के मामले में हाई कोर्ट ने धार्मिक स्थलों से तेज आवाज के लाउडस्पीकर हटाने और छोटे लाउडस्पीकर से परिसर के अंदर ही आवाज सीमित रखने के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद पहल करते हुए गोरखपुर मंदिर में लाउडस्पीकर की ध्वनि को कम कराया।

जोन – हटाए गए – लाउडस्पीकरों की ध्वनि कम कराई गई
लखनऊ जोन – 2395 -7397
आगरा जोन – 413 – 1880
मेरठ जोन – 1204 – 5976
बरेली जोन – 1070 – 6257
कानपुर जोन – 1056 – 1713
प्रयागराज – 1172 -1614
गोरखपुर – 1788 – 5561
वाराणसी – 1366 -2417
कानपुर कमिश्नरेट – 80 – 335
लखनऊ कमिश्नरेट – 190 – 1235
गौतमबुद्ध नगर – 19 -462
वाराणसी कमिश्नरेट – 170 -374
कुल – 10923 – 35221