यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यूपी की शिक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए और शिक्षकों पर निगरानी के साथ उनकी रोजाना विद्यालय में हाजिरी को लेकर नई व्यवस्था लागू हो रही है। नई व्यवस्था के तहत प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत टीचर रोजाना अटेंडेंस लगायेंगे। गाइडलाइन जारी हो गई है। टीचरों को सूचित करने के लिए उनके मोबाइल पर एक संदेश भी भेजा गया है। यह व्यवस्था 20 नवंबर से लागू होगी।
विभाग की ओर से परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिये 209063 टैबलेट्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं। टेबलेट उपलब्ध कराये जाने तक पंजिका में अध्यापकों, कार्मिकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज कराए गए अपने मोबाइल नंबर से अपनी उपस्थिति रोजाना दर्ज करानी होगी, जिसके बाद इसे प्रधानाध्यापक द्वारा उपस्थिति प्रमाणित की जायेगी। विद्यालयों में अध्यापकों के प्रवेश और प्रस्थान के समय के बारे में भी जानकारी दे गई है। 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक अध्यापकों को स्कूल में सुबह 7:45 से 8 बजे तक आना होगा और विद्यालय से जाने का समय दोपहर 2:15 से 2:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। 01 अक्टूबर से 31 मार्च के बीच आने का समय सुबह 8:45 से 9 बजे तक और जाने का समय दोपहर 3:15 से 3:30 बजे तक होगा। मोबाइल, टैबलेट को जियो फेंसिंग के माध्यम से पहचाना जायेगा और पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करते समय अध्यापक, प्रधानाध्यापक को विद्यालय परिसर में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों और स्टॉफ की उपस्थिति का ऑनलाइन प्रमाणीकरण प्रधानाध्यापक करेंगे।
कई शिक्षकों ने व्यवस्था को अच्छा बताया है। उनका कहना है कि अमूमन सारे शिक्षक रोजाना उपस्थित रहते हैं और अपना काम सही ढंग से करते हैं, पर कुछ लोग जो सही समय पर विद्यालय नहीं पहुंचते उनके न जाने से कहीं न कहीं शिक्षकों की बदनामी होती है। कुछ शिक्षकों ने यह भी कहा कि पौने नौ से नौ के बीच का समय देने में कई बार अगर शिक्षक एक-दो मिनट आगे पीछे होता है तो उसके लिए समस्या होगी। कुछ शिक्षकों ने इस व्यवस्था का स्वागत करते हुए कहा कि हम डिजिटलाइजेशन की तरफ हम आगे बढ़ रहे हैं।