विशेष सचिव ने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं फिट इंडिया हिट इंडिया के अभियान को साकार करने के लिए आईएएस धीरेंद्र सिंह सचान IAS Dhirendra Singh Sachan (52 साल) ने युवाओं के लिए नजीर पेश की है। उत्तर प्रदेश सरकार में विशेष सचिव (प्रशासनिक सुधार) धीरेंद्र सिंह सचान ने रविवार को साइकिल Cycling के जरिए लखनऊ से कानपुर के बीच 72 किलोमीटर की दूरी महज साढ़े तीन घंटे में तय की है। धीरेंद्र सिंह सचान ने कहा है कि शारीरिक श्रम से स्वस्थ और सेहतमंद समाज का निर्माण होता है।
वर्तमान में धीरेंद्र सिंह सचान उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के चेयरमैन, साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई), उप्र ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। श्री सचान मूलत: कानपुर के लालबंगला डिफेंस कॉलोनी के निवासी हैं और साइकिलिंग के साथ-साथ कई खेलों में रूचि रखते हैं। धीरेंद्र सचान का कहना है कि वाहनों के अत्यधिक इस्तेमाल से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इससे पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि शरीर को फिट रखने का सर्वात्तम उपाय साइकिलिंग है।
19 किमी की रफ्तार से पूरी की दूरी:
धीरेंद्र सचान 19 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से लखनऊ से कानुपर के बीच 72 किमी की दूरी तय की है। रास्ते में जगह-जगह वह युवाओं को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। कानपुर के जाजमऊ गंगापुल पर पहुंचने पर उप्र साइकिलिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने धीरेंद्र सचान का स्वागत किया। इस मौके पर सीएफआइ के चेयरमैन ओंकार सिंह, उप्र ओलंपिक एसोसिएशन के आनंदेश्वर पांडेय, साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता, जितेंद्र सिंह, मेजर योगेंद्र, संजीव शर्मा, अरविंद अवस्थी, राम नारायण सचान आदि उपस्थित रहे।