यूपी80 न्यूज, पटना/नई दिल्ली
पीएम नरेंद्र मोदी Narendra Modi को 2024 में चुनौती देने के लिए खास रणनीति बना रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar इन दिनों अपने घर में ही चौतरफा घिरते जा रहे हैं। पार्टी में आंतरिक कलह बढ़ती जा रही है। पिछले दो दशक तक नीतीश कुमार के खासमखास रहे आरसीपी सिंह RCP Singh के बाद अब एक बार फिर उपेंद्र कुशवाहा Upendra Kushwaha के जदयू से दूर जाने की अटकलें शुरू हो गई हैं।
जदयू JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों नाराज चल रहे हैं। इन दिनों स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर वह दिल्ली एम्स Delhi Aiims में भर्ती हैं। इस दौरान भाजपा नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की है। इस मुलाकात को लेकर यह कयास लग रहे थे कि उपेंद्र कुशवाहा भाजपा में शामिल होने वाले हैं। दूसरी ओर खबरें यह भी आ रही हैं कि जदयू के किसी नेता ने उपेंद्र कुशवाहा से न ही मुलाकात की और न ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसे लेकर मीडिया में अफवाहों का बाजार गर्म है। रविवार को उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी BJP नेताओं से मुलाकात की बात को तूल दिया जा रहा है। जेडीयू में जो जितना बड़ा नेता है वो उतना ही बीजेपी के संपर्क में है।
उन्होंने यह भी कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के साथ एक तस्वीर आ गई तो इसको बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है। इसका कोई मतलब नहीं है।
उधर, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने शनिवार को कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए गठबंधन के हमारे मंत्रिमंडल के पुराने साथी रहे हैं। अस्वस्थता के कारण दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। आज वह दूसरे दल में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में दल बदलने से दिल नहीं बदलता है। इसलिए लोग उन्हें देखने गए थे। बता दें कि बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल, योगेंद्र पासवान और संजय टाइगर ने शुक्रवार को दिल्ली एम्स में उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी।