तारकिशोर प्रसाद Tarkishor Prasad को वित्त सहित 6 विभाग व रेणु देवी Renu Devi को मिला पिछड़ा कल्याण, पंचायती व उद्योग विभाग
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार में नवगठित नीतीश सरकार Nitish kumar की कैबिनेट की पहली बैठक मंगलवार को संपन्न हो गई। कैबिनेट में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य का गृह विभाग और सामान्य प्रशासन स्वंय अपने पास रखा है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद Tarkishor Prasad को वित्त एवं वाणिज्य विभाग सहित छह विभाग और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी Renu Devi को पिछड़ा कल्याण विभाग व पंचायती राज एवं उद्योग विभाग दिया गया है।
मंत्री – पार्टी – विभाग
1.नीतीश कुमार- जेडीयू JDU– मुख्यमंत्री, गृह, विजिलेंस व सामान्य प्रशासन
2.तारकिशोर प्रसाद-भाजपा BJP-उपमुख्यमंत्री-वित्त, वाणिज्य, पर्यावरण, वन, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन, नगर विकास एवं आवास
3.रेणु देवी, भाजपा-उपमुख्यमंत्री-पिछड़ा कल्याण, पंचायती राज व उद्योग
4.मंगल पांडेय-भाजपा-स्वास्थ्य (दोबारा मिली जिम्मेदारी) , पथ निर्माण विभाग
5.रामप्रीत पासवान-भाजपा- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
6.जीवेश मिश्रा-भाजपा-पर्यटन, श्रम संसाधन, खान एवं भूतत्व
7.रामसूरत राय-भाजपा-कानून व राजस्व मंत्री, भूमि सुधार
8.अमरेंद्र प्रताप सिंह-भाजपा-कृषि, सहकारिता व गन्ना
9.बिजेंद्र यादव-जेडीयू-ऊर्जा, उत्पाद, निबंधन, मद्य निषेध
10.मेवालाल चौधरी-जेडीयू-शिक्षा
पढ़ते रहिए www.up80.online सीएम नीतीश कुमार के साथ 14 मंत्रियों ने ली शपथ, सोशल इंजीनियरिंग का खास ख्याल
11.शीला मंडल-जेडीयू-परिवहन
12.डॉ.अशोक चौधरी-साइंस एंड टेक्नोलॉजी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, समाज कल्याण व भवन निर्माण
13.विजय चौधरी-ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण कार्य विभाग, सूचना एवं जन-संपर्क
14.मुकेश सहनी-वीआईपी-पशुपालन व मत्स्य
15.संतोष कुमार सुमन-हम-लघु जल संसाधन, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण
पढ़ते रहिए www.up80.online बिहार चुनाव: महिलाओं ने नीतीश कुमार को बनाया ‘बाजीगर’