यूपी 80 न्यूज़, बलिया
बलिया जिले के हिमांशु गुप्ता ने हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हिमांशु ने प्रदेश के टॉप 11 में भी अपनी जगह बनाया है। उन्होंने 600 में से 577 अंक प्राप्त किए हैं। इस प्रकार वे 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले के टॉपर बने हैं। हिमांशु ने गणित में 100% नम्बर लाया है। उनकी सफलता पर परिवार, विद्यालय और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।

हिमांशु ने इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, नियमित अध्ययन और शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन को बताया है।
सोशल मीडिया से दूरी भी दिलाई सफलता:
पढ़ाई के दौरान हिमांशु ने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी। मूड फ्रेश करने के लिए सुबह शाम 15 से अधिकतम 30 मिनट इसे देख लेते थे। उन्होंने रेगुलर 5 घंटा पढ़ाई की। उनका लक्ष्य आगे चल कर आईआईटी प्रवेश परीक्षा JEE पास करना है। वे एक बहन व दो भाईयों में सबसे छोटे हैं। पिता जहां कोलकाता में बरतन की दुकान करते हैं वहीं बहन ज्योति कोलकाता से बी काम के बाद ट्यूशन पढ़ाती हैं। बड़ा भाई कोलकाता में रहकर कम्प्यूटर में ग्राफिक की पढ़ाई कर रहा है।
कोरोना काल में आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण हिमांशु अपनी मां और बहन के साथ वापस घर आ गया। प्राइमरी शिक्षा कोलकाता से की है।
