राशन कार्ड धारकों के खाते में डायरेक्ट जाएगा पैसा, 26 जनवरी से शुरू होगी योजना
यूपी80 न्यूज, रांची
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेशवासियों को नए साल में बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। सोरेन सरकार ने पेट्रोल की खरीद पर 25 रुपए प्रति लीटर सब्सिडी देने ऐलान किया है। झारखंड के गरीबों को यह लाभ अगले साल 26 जनवरी 2022 से मिलेगा। हालांकि यह राहत केवल दोपहिया वाहनों के मालिकों को ही मिलेगा, जिनके पास राशन कार्ड होगा। फिलहाल रांची में पेट्रोल की कीमत 98.52 रुपए प्रति लीटर है।
हेमंत सोरेन सरकार प्रदेश के गरीब परिवार को प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल में सब्सिडी देगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि इस छूट की भरपायी खनन इलाकों में भारी वाहनों पर टोल टैक्स बढ़ाकर की जाएगी।
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। इसका सबसे अधिक असर गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है। महंगाई के कारण एक गरीब व्यक्ति घर में बाइक रहते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं होने से बाइक नहीं चला पा रहा है। फसल बेचने बाजार नहीं जा पा रहा है। इसलिए हमने फैसला लिया है कि राशन कार्डधारी यदि अपनी मोटरसाइकिल या स्कूटी में पेट्रोल भराते हैं तो उन्हें 25 रुपए प्रति लीटर की दर से सब्सिडी दी जाएगी। यह राशि सीधे खाता धारक के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व