यूपी80 न्यूज़, बेल्थरारोड/ बलिया
नगर के सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. शेषनाथ तिवारी के आकस्मिक निधन पर चिकित्सा समुदाय में गहरा शोक व्याप्त है। सोमवार को डॉ. वी.के. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में डॉ. संजय जायसवाल के आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जिले व आसपास के कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने भाग लिया।

शोकसभा में डॉ. तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके व्यक्तित्व, सेवा भावना तथा चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया गया। उपस्थित चिकित्सकों ने उनके निधन को चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डॉ. एम.आई. नदवी, डॉ. पवन चौरसिया, डॉ. एस.के. जायसवाल, डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. शेषमणि सिंह, डॉ. गणेश प्रसाद वर्मा, डॉ आसिफ उस्मानी, डॉ. ज्ञानचंद मिश्रा, डॉ. सच्चिदानंद तिवारी, डॉ. बी.के. श्रीवास्तव, डॉ. के.डी. चौहान, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. आर.पी. शर्मा, डॉ. जयप्रकाश वर्मा, डॉ. मनोज कुमार तिवारी, डॉ. त्रिभुवन सिंह एवं डॉ. हीरालाल नागर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
सभा के दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
डॉ. शेषनाथ तिवारी न केवल एक कुशल चिकित्सक थे, बल्कि समाजसेवा में भी उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनका सरल, सौम्य एवं समर्पित व्यक्तित्व आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।