यूपी 80 न्यूज़, आजमगढ़
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Union Home Minister Amit Shah के खिलाफ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया है।
आजमगढ़ में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले राम प्रसाद नाम के एक युवक ने ‘आरके भारती आजमगढ़’ के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई है। उसके द्वारा अपनी आईडी से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है।
मामले को संज्ञान में लेते हुए युवक के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश के लिए दो टीम गठित की है। उन्होंने बताया कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस निगरानी कर रही है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मिर्जापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार था ।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ा