लखनऊ के सहकारिता भवन में रविवार को चेतना सम्मेलन का आयोजन
लखनऊ, 16 अगस्त
कांग्रेस के युवा नेता एवं ‘किसान क्रांति सेना’ के अध्यक्ष हार्दिक पटेल रविवार को देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आ रहे है। हार्दिक पटेल का यह दौरा राजनैतिक की बजाय पूरी तरह सामाजिक एवं किसानों से संवाद से संबंधित है।
लखनऊ में विधानसभा के निकट सहकारिता भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित ‘पटेल (कुर्मी) चेतना सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। इस मौके पर अपने पुराने साथियों एवं समर्थकों से संवाद करेंगे। सम्मेलन के जरिए हार्दिक पटेल प्रदेश के किसानों से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम में पटेल नव निर्माण सेना के अधिकांश सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़िये: सरदार पटेल ने कहा था,”किसान को सिर ऊंचा करके चलने वाला बना दूं, इतना करके मरूंगा तो जीवन सफल समझूंगा।”
बता दें कि गुजरात के पटेलों को आरक्षण दिलाने के लिए हार्दिक पटेल ने पटेल नवनिर्माण सेना का गठन किया था। बाद में इसे ‘किसान क्रांति सेना’ में मर्ज कर दिया गया है।
यह भी पढ़िये: गरीबों, मजलूमों के लिए संत थें ददुआ: हार्दिक पटेल