जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं पाटीदार नेता, उन्होंने कांग्रेस पर लगाया आरोप, कहा- कांग्रेस देशहित व समाजहित में काम करने में असफल
यूपी80 न्यूज, गांधीनगर/नई दिल्ली
गुजरात विधानसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। हार्दिक पटेल ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा भी की है। माना जा रहा है कि हार्दिक पटेल जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया पर लिखा है,
“आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा।”
हार्दिक पटेल ने इस्तीफा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है और कहा है कि अनेक प्रयासों के बाद भी कांग्रेस पार्टी देशहित और समाज हित में कार्य करने में असफल साबित हुई है। इन विपरीत परिस्थितियों की वजह से मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।
पीएम मोदी की तारीफ की:
हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर हो, सीएए-एनआरसी का मुद्दा हो, कश्मीर में अनुच्छे 370 हो या जीएसटी लागू करने का निर्णय,,, देश लंबे समय से इन समस्याओं का समाधान चाहता था और कांग्रेस पार्टी केवल इसमें एक बाधा बनने का काम करती रही। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में गंभीरता की कमी का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मैं जब भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिला तो लगा कि उनका ध्यान गुजरात के लोगों से ज्यादा अपने मोबाइल और बाकी चीजों पर रहा।
आरक्षण की मांग को लेकर चर्चा में आए थे हार्दिक पटेल:
आज से 7 साल पहले पाटीदार आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने की वजह से हार्दिक पटेल सुर्खियों में आए थे। इन्होंने 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए और जुलाई 2020 में गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने।