यूपी80 न्यूज, लखनऊ
जीएसटी विभाग GST Department द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों की डोर-टू-डोर सर्वे अभियान से जुड़ी आशंकाओं को लेकर व्यापारी Traders नेताओं ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर आयुक्त मिनिस्ती एस से मिले। संदीप बंसल ने आयुक्त से कहा कि पूर्व में एक अभियान चला गया था, जिसमें व्यापारियों के उत्पीड़न की शिकायत आई थी जिसपर मुख्यमंत्री से मिलकर के इस प्रकार के अभियान को रोका गया था।
उन्होंने कहा कि पहचान नकली हो तो हमें कोई आपत्ति नहीं, परंतु किसी निर्दोष व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने मांग की कि स्पष्ट निर्देश उनकी तरफ से जारी हो जाए। जहां पर भी शिकायत मिल रही हो वहां स्थानीय व्यापार मंडल का सहयोग लिया जाए। इसी को इंगित करता हुआ ज्ञापन मिनिस्ट्री एस को सौंपा गया। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि पूरे उत्तर प्रदेश में किसी व्यापारी के साथ अपमानजनक व्यवहार नहीं होगा और सिर्फ नकली पहचान वालों के खिलाफ ही कार्रवाई होगी। शिकायत मिलती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई कराई जाएगी।