आजादी के अमृत महोत्सव की बेला पर कैम्पस में श्रमदान किया गया
यूपी80 न्यूज, केनौरा/सुल्तानपुर
राजकीय पॉलीटेक्निक केनौरा सुल्तानपुर में आजादी के अमृत महोत्सव की बेला पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 11 अगस्त से 17 अगस्त तक निरंतर चलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य राज बहादुर सिंह ने की।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम संस्था के समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य भवन पर झण्डारोहण, प्रांगण में फैकेल्टी एवं छात्रों के साथ असेंबली का आयोजन, झण्डा गीत “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा” का सामूहिक गायन, झण्डा संहिता के अनुसार झण्डे के मानक, आकार, झण्डा फहराने के नियमों इत्यादि से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया।
झंडा खरीदने एवं उसे अपने घरों पर लगाने हेतु उन्हें जागरूक एवं प्रोत्साहित करना, विशेष सफाई अभियान चलाना, भवनों की छतों एवं छज्जों पर उगे हुए पेड़-पौधों एवं घास की सफाई कराना तथा संस्थान कैम्पस में श्रमदान किया गया। संस्थान के प्राचार्य राज बहादुर सिंह से बताया कि सरकार के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया जाएगा ।
कार्यक्रम में संस्था के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में सिविल अभियंत्रण अध्यक्ष नन्दलाल यादव , प्रवक्ता अशोक कुमार, विद्युत अभियन्त्रण अध्यक्ष सत्यम प्रकाश श्रीवास्तव, यांत्रिक अध्यक्ष हरिओम मौर्य, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अधिकारी पुष्कर सिंह, व्याख्याता डॉ अंकित सरोज, डॉ. राहुल सिंह, जेपी सोनकर, देवेंद्र कुमार शुक्ल, राम प्रतिज्ञा, राकेश पाल, चन्दन विश्वकर्मा, शशांक मिश्र, भारत पाल, सुरेश यादव, विजय यादव, चन्दन यादव आदि लोग मौजूद रहे।