रोजगार सेवकों का आरोप- नहीं जमा हो रहा है ईपीएफ का पैसा
यूपी80 न्यूज, बिंदकी/फतेहपुर
जनपद के विकासखंड मलवां में ग्राम रोजगार सेवक संघ ने सरकार से अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर विकास खंड अधिकारी पारूल कटियार को ज्ञापन सौंपा। ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को घोषणा पत्र विकास खंड अधिकारी के द्वारा भेजा गया, जिसमें पहली मांग ग्राम रोजगार सेवक एवं मनरेगा कर्मियों के संबंध में की गई घोषणाओं के आदेश जारी किए जाएं।
ग्राम रोजगार सेवकों के मूल ग्राम पंचायतों के साथ-साथ रिक्त ग्राम पंचायतों में भी कार्य लिया जाए। कोविड-19 के अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटनाओं अथवा आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके आश्रित को सेवा में समायोजित किया जाए। राज्य वित्त केंद्रीय वित्त व अन्य निधियों में श्रमिकों का भुगतान मनरेगा से किया जाए। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा 2016-17 में शासनादेश भी जारी किया गया है।
ईपीएफ कटौती की धनराशि कर्मचारियों के यूएएन खाते में भेजी जाए। विरक्त रोजगार सेवकों का अनुमोदन करवाते हुए ग्राम पंचायतों में योगदान दिया जाए। ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
पूर्व वित्तीय वर्षों में बकाया मानदेय भुगतान हेतु निर्देश जारी कराया जाए। बिल बाउचर मास्टर रोल पर अनिवार्य हस्ताक्षर व श्रमिकों की डिमांड ग्राम रोजगार सेवक से ही लिया जाए।
प्रत्येक माह प्रदेश स्तर, जनपद स्तर पर समस्याओं के निस्तारण हेतु बैठक की तिथि निर्धारित की जाए। रोजगार सेवक संघ ने अपने ज्ञापन में दर्शाया की वर्तमान में 7788 रुपए मानदेय मिल रहा है, लेकिन 2218 रुपए विगत 10 माह बाद भी ईपीएफ के यूएएन खाते में जमा नहीं किया गया है, जिससे किसी भी मनरेगा कर्मी की मृत्यु के बाद उसके आश्रित को लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि 31 मई 2022 को पत्रांक संख्या 1086 ग्राम पंचायतों में भी कार्य लिया जाए। रोजगार सेवक संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार द्विवेदी ने कहा कि विकासखंड मालवा में रोजगार सेवक संघ की बैठक की गई। बैठक में गिरजा शंकर अध्यक्ष, अरविंद महामंत्री, रुद्रपाल सचिव, महेंद्र शुक्ला, भारत भूषण पाठक, फूल सिंह यादव, अनिल कुमार, होरी लाल, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह आदि रोजगार सेवक संघ के तमाम सदस्य मौके पर उपस्थित रहे।
बलिया में भी रोजगार सेवक संघ ने ज्ञापन दिया:
उधर, बलिया जनपद के सीयर ब्लाक के वरिष्ठ सहायक दयाशंकर राय को 10 सूत्री मांगों को लेकर रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश वीरेंद्र की अगुवाई में पत्रक दिया गया। पत्रक देने वालों में यशवंत मौर्या, आलोक, सुनील, शशिकांत, सोनू, अरुण कुमार, संजीत कुमार, रीना, अर्चना चौरसिया, चंदन चौरसिया, भागवानी देवी आदि प्रमुख रहे। इस मौके पर एपीओ कामेश्वर सिंह भी उपस्थित थे।