मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने कहा- गांवों की समस्याओं पर शोध करें छात्र
यूपी80 न्यूज, गोरखपुर
“छात्रनेताओं के पीछे घूमकर अपना समय बर्बाद न करें छात्र। छात्र नेताओं का लक्ष्य पार्षद, विधायक और सांसद बनना है, लेकिन छात्रों का लक्ष्य शिक्षा के क्षेत्र में करियर संवारना है। इसलिए उन्हें इसी दिशा में खुद को केंद्रित करना चाहिए।” राज्यपाल एवं कुलाधिकारी आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह के दौरान यह बता कही।
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों नैक का ग्रेड हासिल करने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बधाई देते कहा कि यहां के छात्रों और शिक्षकों को यहीं पर ठहरना नहीं चाहिए, बल्कि अगले लक्ष्य के लिए काम शुरू कर देना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद प्रदेश सरकार के प्राविधिक मंत्री आशीष पटेल ने छात्रों को करियर को लेकर टिप्स दिए।
गांव की समस्याओं पर शोध करें छात्र:
इस अवसर पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के छात्रों को गांव की समस्याओं पर शोध करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छात्रों को पाठ्यक्रम के अलावा सामाजिक कर्तव्य व दायित्वों को भी समझने की जरूरत है। उन्होंने तेजी से बढ़ रहे वृद्धाश्रम पर चिंता जताते हुए छात्रों से कहा कि वह अपने माता-पिता का सम्मान करें। उनके प्रति अपने कर्त्तव्य का पालन जरूर करें। इस अवसर पर उन्होंने 1290 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की और 39 टॉपरों को अपने हाथों से गोल्ड मेडल पहनाया।