यूपी80 न्यूज, गाजीपुर/लखनऊ
गाजीपुर Ghazipur जनपद के कासिमाबाद Kasimabad एसडीएम वीर बहादुर यादव SDM Veer Bahadur Yadav की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार सुबह जब कर्मचारियों ने उनके सरकारी आवास का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया न आने पर दरवाजा तोड़ा गया तो एसडीएम की मौत का पता चला। एसडीएम की मौत की खबर मिलते ही जनपद के तमाम आला अधिकारी और वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।
मूलत: जौनपुर निवासी वीर बहादुर यादव कासिमाबाद में एसडीएम थे। उन्होंने जनपद में भू-माफियाओं एवं अवैध रुप से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था।
2015 बैच के पीसीएस अधिकारी वीर बहादुर यादव वाराणसी से स्नातक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पीजी और लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की थी। इससे पहले वह बस्ती, हमीरपुर, गोंडा और कौशांबी के उपजिलाधिकारी रह चुके हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online सॉरी भैया, दिल्ली-बनारस हर जगह खुद को संभाला, लेकिन यहां पर मेरे साथ छलावा हुआ