1 जनवरी से लागू होगा नियम, निर्धारित लेनदेन की सीमा से ज्यादा पैसा निकालने पर ही लगेगा शुल्क
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
नए साल में एटीएम ATM से धन निकासी withdraw money पर आपको पहले की अपेक्षा ज्यादा शुल्क देना होगा। यह नियम 1 जनवरी से लागू हो जाएगा। बैंक प्रति लेनदेन 21 रुपए चार्ज कर सकते हैं। यह शुल्क मुफ्त मासिक सीमा समाप्त होने के बाद एटीएम से धन निकासी पर लागू होगा। ग्राहकों को बैंकों से इस बाबत मैसेज आने शुरू हो गए हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जून में ही घोषणा की थी कि देश के बैंकों को अब ग्राहकों के लिए मुफ्त मासिक सीमा से अधिक धन निकासी और गैर नकद एटीएम लेनदेन के लिए शुल्क बढ़ाने की अनुमति है। जानकारी के अनुसार निर्धारित सीमा से ज्यादा बार एटीएम से धन निकासी पर 21 रुपए और जीएसटी चार्ज हो सकता है।
प्रति माह 5 से ज्यादा लेनदेन पर देना होगा शुल्क:
नियमत: अपने खुद के बैंक के एटीएम पर डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले सभी ग्राहक प्रति महीने 5 मुफ्त लेनदेन नकद या गैर नकद लेनदेन करते हैं। इससे ज्यादा लेनदेन करने पर शुल्क देना होता है।