ब्रिटानिया हुकूमत को भारत से खदेड़ने में फतेहपुर के लोगों ने भी कुर्बानी दी: अनुप्रिया पटेल
फतेहपुर, 4 नवंबर
“ब्रिटानिया हुकूमत को भारत से खदेड़ने के लिए देश के अन्य हिस्सों की तरह फतेहपुर जनपद के लोगों ने भी कुर्बानी दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को फतेहपुर जनपद के शाहबाजपुर गांव में आयोजित ‘स्वतंत्रता संग्राम सेनानी किसान मेला’ के समापन के अवसर पर यह बात कही। इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने इन छह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा का अनावरण किया।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि फतेहुपर जनपद के शाहबाजपुर गांव छह बेटों (1.गजोधर प्रसाद पटेल, 2.मुकनू प्रसाद स्वर्णकार, 3.लच्छू प्रसाद पटेल, 4.चंद्रशेखर मिश्र, 5.मनबोधन प्रसाद गुप्त, 6.शिवनाथ पटेल) ने भारत माता को अंग्रेजों की बेड़ियों से आजाद कराने के लिए संघर्ष किया। भारत माता के ये महान सपूतों ने वर्ष 1930 और 1932 में दो बार स्वतंत्रता आंदोलन के तहत जेल गए।
यह भी पढ़िये: सरदार पटेल की समाधि दिल्ली में बनाने की मांग जारी रहेगी: अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज शाहबाजपुर गांव के इन छह सपूतों की प्रतिमा स्थापित करके आप ने इन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। आज इन क्रांतिकारियों की याद में क्षेत्रवासियों द्वारा 19वें ‘स्वतंत्रता संग्राम सेनानी किसान मेला’ का आयोजन करना एक अच्छी पहल है।
यह भी पढ़िये: सरदार पटेल ने क्यों कहा था- नौकरशाह जब गांव में जायें तो मोटरगाड़ी गांव के बाहर खड़ी कर दें
बावनी इमली के 52 शहीद:
इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने बावनी इमली में 1857 के शहीद क्रांतिकारियों को अपना दल (एस) परिवार की तरफ से नमन किया। उन्होंने कहा कि महान क्रांतिकारी जोधा सिंह अटैया एवं हिकमतुल्ला खान के नेतृत्व में यहां के क्रांतिवीरों ने अंग्रेजी सेना को कई बार शिकस्त दी। जोधा सिंह जी ने गुरिल्ला युद्ध प्रणाली के जरिए अंग्रेज कर्नल पावेल सहित कई अंग्रेज सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़िए: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व
बाद में किसी देशद्रोही की मुखबिरी की वजह से जोधासिंह जी को उनके 51 क्रांतिकारी साथियों सहित बंदी बना लिया गया और भारत माता के इन सपूतों को 28 अप्रैल 1858 को मुगल रोड पर स्थित इमली के पेड़ पर फांसी दे दी गई। ब्रिटानिया हुकूमत की यह बहुत ही कायराना हरकत थी। इन शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को इन सपूतों की वीर गाथा को बार-बार बताए।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री जयकुमार सिंह जैकी, अपना दल (एस) की राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष अनिल उमरांव, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थें।