समाजवादियों ने कहा-चंद्रशेखर जी ने कभी सत्ता की राजनीति नहीं की, अपने विचारों एवं सिद्धांतों पर अडिग रहने वाले नेता थे चंद्रशेखर
यूपी80 न्यूज, बलिया
“स्वदेशी के प्रबल समर्थक, युवा तुर्क के नाम से प्रसिद्ध पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के अनुयायियों को देश मे बिक रहे सरकारी संस्थानों के मामले में एकजुट होकर मुखर होने की आवश्यता है।“ देश के प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पांडेय “कान्हजी” ने यह आह्वान किया।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी के आवास पर युवा तुर्क की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर प्रवक्ता सुशील पांडेय “कान्हजी” ने कहा कि जननायक स्वर्गीय चंद्रशेखर जी अपने सिद्धांतों पर अडिग रहने वाले और जो कहते थे उसे करने वाले नेता थे। समाजवादी विचारधारा की राजनीति करने वाले लोगों को आज उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। संबंधों के निर्वहन एवं विचारधारा पर अडिग रहने वाले स्वर्गीय चंद्रशेखर जी ने कभी सत्ता की राजनीति नहीं की, बल्कि उन्होंने देश को सही दिशा देने की राजनीति की।
समाजवादी पार्टी के युवा नेता रंजीत चौधरी ने कहा कि स्वर्गीय चंद्रशेखर जी से हम लोगों का परिवारिक रिश्ता रहा है तथा मेरे पिता के वह राजनैतिक गुरू हैं। स्वर्गीय चंद्रशेखर जी आजीवन मेरे पिता को अपने पुत्र समान मानते थे। आज राजनीति में जो धमाचौकड़ी मची है उसमें चंद्रशेखर जी के सिद्धांत और विचार पर चलकर ही इसे रोका जा सकता है, क्योंकि चंद्रशेखर जी हमेशा कहा करते थे कि झूठ बोल कर के और समाज को बांट कर सत्ता तो हासिल की जा सकती है, लेकिन देश का निर्माण नहीं किया जा सकता। आज फिरकापरस्त ताकतें देश में मजबूत हो रही हैं, जिससे समाजवादी रास्ते पर चल करके ही लड़ा जा सकता है और देश को विकास के रास्ते पर लाया जा सकता है।
इस अवसर पर डॉक्टर लाल बाबू चौधरी, अशोक यादव, सोनू कुमार, प्रदीप यादव, सज्जाद अनवर, रवि कुमार यादव, राकेश वर्मा, अनु सिंह, लालबाबू पांडेय, हैप्पी पांडेय, रमाशंकर यादव, जगमोहन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।