रालोद में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री थे, दो दर्जन नेताओं ने अपना दल (एस) की सदस्यता ली
यूपी80 न्यूज, प्रतापगढ़/लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 12 सीटों पर विजय हासिल करने एवं पिछले महीने 4 अगस्त को अपना दल (एस) को चुनाव आयोग द्वारा राज्यस्तरीय पार्टी की मान्यता मिलने के बाद विपक्षी पार्टियों के नेताओं का कप प्लेट (अपना दल एस का चुनाव चिन्ह) के प्रति आकर्षण बढ़ गया है। विभिन्न दलों के प्रमुख नेता लगातार अपना दल (एस) Apna Dal S में शामिल हो रहे हैं। देवरिया से पूर्व सांसद देवी सिंह के पुत्र पीयूष सिंह उर्फ लोहा सिंह Loha Singh को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल union Minister Loha Singh ने शुक्रवार को सदस्यता अभियान का शुभारंभ के पश्चात पार्टी की सदस्यता दिलायी।
लोहा सिंह राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री थी। लोहा सिंह के अलावा वाराणसी निवासी सपा की महिला मंच की प्रदेश सचिव कुसुम प्रजापति, गाज़ियाबाद निवासी भारतीय खाद्य निगम के पूर्व सलाहकार हरिओम, जौनपुर जफराबाद से बसपा के पूर्व प्रत्याशी डॉ संतोष मिश्रा, रायबरेली से सपा के जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मो. अली, प्रयागराज से एआईएमआईएम के नगर महासचिव सैयद फ़ज़ल फकरी, जौनपुर से समाजसेवी राघवेंद्र कुमार पाल सहित दो दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण लोगों ने विभिन्न विपक्षी पार्टियों को छोड़कर अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की।
इससे पहले पिछले महीने संत कबीर नगर निवासी रालोद के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार ने भी पार्टी से इस्तीफा देकर अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण की।