लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत प्रदेश अध्यक्ष के लिए हुआ चुनाव, राजकुमार पाल को मिले 51 में से 49 वोट
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अपना दल (एस) Apna Dal (S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel की उपस्थिति में लखनऊ के 1ए, मॉल एवेन्यू स्थित कैम्प कार्यालय में लोकतांत्रिक तरीके से हुए निर्वाचन में प्रतापगढ़ सदर के पूर्व विधायक राजकुमार पाल Rajkumar Pal पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि पार्टी की बैठक में हुए चुनाव में कुल 51 वोट डाले गए। इनमें से 49 वोट राजकुमार पाल के पक्ष में डाले गए और 2 वोट दूसरे प्रत्याशी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाल को मिले हैं। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि राजकुमार पाल जी के नेतृत्व में पार्टी सफलता की बुलंदियां छुएंगी।
प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अति पिछड़ी जाति से आने वाले राजकुमार पाल 2019 में प्रतापगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में अपना दल (एस) उम्मीदवार के तौर पर विधायक निर्वाचित हुए थे। विधानसभा चुनाव 2022 में उन्हें कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मनोनित किया गया था।
ये पदाधिकारीगण थे उपस्थित:
पार्टी की बैठक में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य श्री आशीष पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, निवनिर्वाचित विधायक रामनिवास वर्मा, पूर्व कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी, विधायक जीत लाल पटेल, विधायक विनय वर्मा, विधायक डॉ.आरके पटेल उपस्थित थे।
इनके अलावा राष्ट्रीय महासचिव जवाहर पटेल, राजेंद्र प्रसाद पाल, अवध नरेश वर्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, आरबी सिंह, राष्ट्रीय सचिव तेजबली सिंह, इंजी.केके पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुन्नर प्रजापति, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गिरजेश पटेल व विनोद गंगवार, विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक चौबे, उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल व राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप वर्मा, प्रदेश महासचिव नंद किशोर पटेल, निवर्तमान दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा पटेल व रामलखन पटेल, महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष अलका पटेल, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र पटेल उर्फ पोनू पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।