यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया जनपद के बेल्थरारोड में भाजपा नेता उत्पल राय ने दावा किया है कि घोसी उपचुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के सुशासन को जनता का समर्थन प्राप्त है। जहां अन्य पार्टियां चुनाव के समय तैयारी करती हैं, वहीं भाजपा वर्ष के 365 दिन तैयारियों में जुटी रहती है। भाजपा की तैयारियां व जनहित कार्यों के चलते घोसी में पार्टी जीत दर्ज करेगी।
बेल्थरारोड के युवा व्यवसाई व अपने सहपाठी आशीष जायसवाल के घर पहुंचे पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री व इविवि के पूर्व छात्र नेता उत्पल राय पत्रकारों से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है, इसलिए वह भारत व इंडिया के मुद्दे उछाल रही है। कहा कि चंद्रगुप्त मौर्य के समय से देश का नाम भारत चला आ रहा है। कहा कि हम उस अखंड भारत की परिकल्पना करते हैं जिसमें पाकिस्तान, बंगलादेश, भूटान आदि समाहित हैं। कहा कि देश के प्रधानमंत्री जनता की छोटी-छोटी आवश्यकताओं पर नजर रखते हैं। 2014 में जब उन्होंने लाल किले से शौचालय निर्माण कार्य की बात कही थी तो उनका विपक्षियों ने खूब मजाक उड़ाया था। परन्तु प्रधानमंत्री उन महिलाओं के दर्द को समझते थे, जब उन्हें शौच जाने के लिए विपरीत परिस्थितियों में भी रात का इंतजार करना पड़ता था। जिस देश के प्रधानमंत्री का लोगों की छोटी से छोटी परेशानियों पर नजर हो, उसे हराना विपक्षी गठबंधन के वश की बात नहीं है। कहा कि आज मोदी व योगी का सुशासन लोगों की समझ में आ रहा है। कहा कि अभी हाल में नोएडा में मैं रात को एयरपोर्ट पर उतर कर अपने गंतव्य स्थान के लिए ओला बुक किया। ओला वाला मुझे ले जाने के लिए सहर्ष तैयार हो गया। जब मैंने पूछा कि एक अनजान आदमी को रात को लेकर जाने में तुम्हें भय नहीं लगता। तो उसका कहना था कि योगी सरकार के पहले हमने रात को सवारी ले जाना छोड़ दिया था। परन्तु आज प्रदेश की कानून व्यवस्था को देखते हुए उनका यह भय काफूर हो गया है। कहा कि आज आवास, शौचालय आदि के आवंटन को लेकर कोई भेदभाव का आरोप नहीं लगा। रेलवे से लेकर राजमार्गों का विकास तेजी से जारी है। देश व प्रदेश में कानून का राज स्थापित है।