जी.एम.ए.एम इंटर कॉलेज बेल्थरा रोड में हुआ आयोजन
यूपी80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
जी.एम.ए.एम इंटर कॉलेज में मंगलवार को जनपदीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन एसडीएम बेल्थरा रोड और डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जी.एम.ए.एम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया।

एसडीएम ने बच्चों को खेल के प्रति लगाव बनाए रखने और मेहनत के साथ प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया गया, जो आगामी 21 अगस्त को आज़मगढ़ में होने वाले मंडलीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेंगे।
चयनकर्ता के रूप में जी.एम.ए.एम इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रमुख दानिश मोहसिन और बलिया के अनिल कुमार मौर्य रहे। आयोजन में शारीरिक शिक्षक जे.पी. भारतीय (डीएवी इंटर कॉलेज), सत्यप्रकाश (बंसीबाजार इंटर कॉलेज), अतुल कुमार पांडेय (रतसड़ इंटर कॉलेज) के साथ अरशद अली अंसारी, मोहम्मद आमिर, शाहनवाज अहमद, साजिद खान, अजीत सिंह और जियाउद्दीन खान आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगदान दिया।
कुल 95 प्रतिभागियों में से 29 खिलाड़ियों का चयन मंडलीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। चयनित खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपने प्रदर्शन से नाम रोशन करने का संकल्प लिया।
चयनित खिलाड़ियों की सूची
अंडर-14 : मोहम्मद फैजान, मोहम्मद फहद, मोहम्मद अकमल, सतीश प्रजापति, विक्की, नवनीत कुमार, निकेश यादव, आयुष गुप्ता, हरिकेश यादव, शुभम।
अंडर-17 : आफताब हुसैन, धीरज कुमार सिंह, मोहम्मद अरमान, शेख अरुण कुमार, राहुल भारद्वाज।
अंडर-19 : केतन कुमार, अनम जीशान, मोहम्मद सलीम, मनजीत कुमार, अंशु यादव, युवराज सिंह, मोहम्मद फहद, धीरेंद्र, मोहम्मद आकिब लारी, साजिद, मोहम्मद अशफाक, अमन कुमार, सत्यम राजभर, समीर।