भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल ने सीएम से की थी शिकायत
लखनऊ, 14 अक्टूबर
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में भी चारा घोटाला का एक मामला प्रकाश में आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए योगी सरकार ने चाबुक चलाते हुए महाराजगंज के डीएम अमरनाथ उपाध्याय समेत पांच अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। डॉ.उज्जवल कुमार को महाराजगंज का नया डीएम बनाया गया है। महाराजगंज के सिसवां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल ने 2 अक्टूबर को इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी और मामले की जांच कराने की मांग की थी।
भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल की शिकायत के बाद सीएम योगी ने इस मामले की जांच कराई तो गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। जांच में पाया गया कि गोशाला में 2500 की जगह केवल 954 पशु थे। लेकिन सरकार से अत्यधिक पशुओं के लिए पैसे लिए जा रहे थे। इस मामले में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़िये: यूपी उपचुनाव: नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर, स्वतंत्रदेव सिंह 3-3 बार कर चुके हैं जनसभा
मुख्य सचिव की दलील:
मुख्य सचिव आरके तिवारी ने इस मामले में जानकारी दी कि पशुपालन विभाग के पास 500 एकड़ जमीन थी, इसमें से 300 एकड़ से ज्यादा जमीन निजी व्यक्तियों को दे दी गई थी। डीएम के अलावा उपजिलाधिकारी देवेंद्र कुमार, उपजिलाधिकारी सत्यम मिश्रा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.वीके मौर्य, महाराजगंज के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दियागया है। इनके खिलाफ अनुशासनिक जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़िये: स्वतंत्रदेव सिंह के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी, देर से पहुंचे प्रतापगढ़