यूपी80 न्यूज, लखनऊ/बदायूं
बदायूं Badaun में महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगा Ganga के कछला घाट पर स्नान के लिए गए राजकीय मेडिकल कॉलेज के पांच एमबीबीएस छात्रों MBBS students के डूबने की घटना प्रकाश में आई है। घटना को लेकर हड़कम्प मच गया है। इस घटना में गोताखोरों ने दो छात्रों को बचा लिया है।
जानकारी के अनुसार एमबीबीएस छात्र पवन यादव, जय मौर्य, प्रमोद यादव, नवीन सेंगर और अंकुश बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर नहाने गए थे। इस दौरान इनके डूबने की खबर आई। छात्रों के डूबने की खबर सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत स्थानीय अधिकारी पहुंच गए हैं। छात्र बदायूं मेडिकल कॉलेज के 2019 बैच के हैं। नदी में नहाते समय ये छात्र गहरे पानी में अचानक डूबने लगे। जैसे ही आसपास के लोगों की नजर पड़ी लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। गोताखोरों ने तुरंत नदी में छात्रों को बचाने की कोशिश शुरू की। गोताखोरों ने दो छात्रों को बचा लिया है। अन्य की तलाश जारी है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।