यूपी80 न्यूज, मऊ/लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath के खिलाफ विवादित टिप्पणी मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय Rajeev Rai के खिलाफ एफआईआर FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने राजीव राय पर धारा-504, 505, के तहत केस दर्ज किया है। बीजेपी ने केस दर्ज करवाया है। हालांकि मजे की बात यह है कि राजीव राय को इस मामले की जानकारी साल भर बाद पता चली है।
राजीव राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मेरे ऊपर कोई अपराधिक मुकदमा अभी तक नहीं था। जब मैं लोकसभा का चुनाव लड़ा था तो एक भी मुकदमा दर्ज नहीं था। राजीव राय को करीब 1 साल बाद नोटिस आने पर पता चला कि सीएम के खिलाफ बयान देने पर उनके ऊपर मऊ के एक नेता ने मुकदमा दर्ज कराया है।
सपा नेता पर भारतीय जनता पार्टी के यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ टिप्पणी की थी। आरोप है कि सपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया है। योगी को हिस्ट्रीशीटर कहा गया है। इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में शिकायत की गई थी।

