यूपी80 न्यूज, आगरा
चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य कर रहे सफाई नायक राजकुमार विद्यार्थी के घायल होने पर आर्थिक सहायता दी गई।
एसआईआर में बूथ लेविल अधिकारी का दायित्व का निर्वहन कर रहे नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के वार्ड छत्ता के सफाई नायक राजकुमार विधार्थी के गत सप्ताह मोटर साइकिल से गिर कर गंभीर रूप से घायल होने पर नगर निगम कर्मचारी कल्याण कोष से 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है।
उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी ने बताया कि छत्ता वार्ड के पार्षद कक्ष संख्या 78 कचहरी घाट में कार्यरत सेनेट्री सुपरवाइजर राजकुमार विधार्थी को उत्तर विधानसभा की भाग संख्या 338 में एसआईआर कार्य सम्पादन में बीएलओ के रूप में लगाया गया है।
पिछले सप्ताह शनिवार को एक आटो रिक्शा चालक द्वारा टक्कर मार देने से वह गिरकर घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए साईं नाथ आर्थो केयर सेन्टर न्यू आगरा में भर्ती कराया गया था।
घायल सफाई नायक राजकुमार विधार्थी के इलाज के लिए नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल ने नगर निगम कर्मचारी कल्याण कोष से 50 हजार रुपये स्वीकृत किये। जिसका चैक नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा ने घायल बीएलओ राजकुमार विधार्थी के बैंक कॉलोनी शमशाबाद रोड़ स्थित निवास पर जाकर दिया।
इस अवसर पर विनोद इलाहाबादी, श्याम कुमार करुणेश, सुन्दर बाबू चंचल, मोहन गुलज़ार, कान्हा ठाकुर मौजूद रहे।











