कैबिनेट मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
यूपी80 न्यूज, चौडगरा/फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाने के मौहार गांव Mahaur Village के लाल पैरा कमांडो Para Commando शुभम सिंह Shubham Singh उत्तरकाशी में हुए हिमस्खलन में शहीद हो गए। मंगलवार को जवान का पार्थिव शरीर सुबह सात बजे गांव पहुंचा। एंबुलेंस से जैसे ही सेना के जवानों ने बलिदानी सैनिक के पार्थिव शरीर के ताबूत को उतारा तो परिवार में कोहराम मच गया। जवान की मां फूलन, पत्नी निधि और पिता देवी प्रसाद सिंह का रो-रोकर हाल बेहाल है। गांववासियों की आंखें भी नम हो गईं।
बता दें कि चार अक्टूबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हिमस्खलन के दौरान पैरा कमांडो शुभम सिंह लापता हो गए थे और नौ अक्टूबर को पार्थिव शरीर मिलने के बाद पहचान हुई। सैनिक का मंगलवार को पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही पत्नी बेसुध और घरवाले गमगीन हो गए। पूरा गांव अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा और सभी के आंखों में आंसू छलक पड़े।
भारी भीड़ के बीच मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक बिंदकी जय कुमार सिंह जैकी, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र पटेल, पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह, डीएम श्रुति, एसडीएम अंजू वर्मा, आईपीएस राजेश सिंह सहित अधिकारियों ने भी गांव पहुंचकर स्वजन को ढांढस बंधाया और श्रद्धांजलि दी। आलाधिकारियों ने बताया कि अंतिम संस्कार होने वाली जगह पर बलिदानी के नाम पर स्मारक बनाया जाएगा।
कमांडो के निधन पर राज्य सरकार ने की घोषणा:
पैरा कमांडो के बलिदान पर प्रदेश सरकार ने परिवार में एक सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद व कमांडो के नाम पर सड़क के नामकरण की घोषणा की है।
निधी का पहला करवा चौथ हुआ सूना:
पैरा कमांडो शुभम सिंह की शादी दिसंबर 2021 में खागा कोतवाली के लोधौरा गांव की निधि सिंह के साथ 11 महीने पूर्व हुई थी। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद पति ने निधि से दूरभाष के जरिए बात कर दांपत्य जीवन के पवित्र त्यौहार करवाचौथ में साथ रहने का वादा किया, जो सदा के लिए अधूरा रह गया।