बैकलॉग भर्ती का वृहद सर्वेक्षण कराकर दिव्यांगों का कोटा भरा जाए: जितेंद्र कुमार मिश्र
यूपी80 न्यूज, जोनिहा/फतेहपुर
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण समिति ने अपनी मांगों को लेकर थाली बजाकर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो बड़ा आंदोलन करेंगे। समिति ने यह प्रदर्शन बिंदकी नगर के महरहा रोड रोडवेज बस स्टॉप परिसर में किया गया।
समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मिश्र उर्फ अष्टावक्र ने कहा कि लगातार दिव्यांग समित द्वारा समस्याएं हल करने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन अनदेखी कर रहा है। इसी के चलते थाली बजाकर यह प्रदर्शन किया गया है ताकि उनकी बात प्रशासन तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार बैकलॉग भर्ती का वृहद सर्वेक्षण कराकर दिव्यांगों का कोटा भरा जाए।
समिति के अध्यक्ष ने दिव्यांग समाज को सभी प्रकार के कर्ज एवं कर से मुक्त करने की भी मांग की तथा दिव्यांगों को आर्थिक आरक्षण से जोड़े जाने की भी मांग की। साथ में बिंदकी नगर के तहसील के पीछे नई बस्ती में नाला बनवाए जाने की मांग की गई, ताकि जलभराव की स्थिति समाप्त हो सके।
इस मौके पर दिव्याग कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मिश्र उर्फ अष्टावक्र के अलावा बृजेंद्र कुमार यादव, रामदत्त, रामकरण मिश्रा, रामखेलावन, ललिता देवी, आशा देवी सीमा देवी, लक्ष्मी देवी, राकेश कुमार विश्वकर्मा, सर्वेश, गोवर्धन, ललन सिंह व किरण देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।