कृषि कानूनों agriculture law के खिलाफ आंदोलन के एक माह पूरा होने पर किसानों farmers ने मनाया ‘धिक्कार दिवस Dhikkar Diwas’
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात Mann ki Baat’ प्रसार के समय किसानों ने देश भर में थाली पीटकर विरोध करने का फैसला किया है। आज कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में किसानों के धरने को एक महीना पूरा होने पर किसानों ने पूरे देश में 7000 से ज्यादा स्थानों पर ‘धिक्कार दिवस’ मनाया।
पढ़ते रहिए www.up80.online अनपढ़ व 2 से ज्यादा बच्चे वाले पंचायत चुनाव से हो सकते हैं बाहर
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) के वर्किंग ग्रुप ने कहा है कि किसानों की 3 कानून व बिजली बिल वापसी की मांग पर मुंह मोड़ने के साथ-साथ भारत सरकार ने निजी निवेशकों द्वारा खेती में पैसा लगाने में सहयोग करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए आवंटित किया है, जबकि किसानों की मांग थी कि सरकार खुद सिंचाई, मशीनों की आपूर्ति, मंडियों में सुधार, लागत की सब्सिडी, एमएसपी व खरीद आदि में निवेश करे। एआईकेएससीसी ने एक बार फिर देाहराया है कि उसकी सबसे पहली व अग्रिम मांग 3 खेती के कानून व बिजली बिल 2020 की वापसी है और हर अन्य मांग इसके बाद है।
पढ़ते रहिए www.up80.online किसान के गोल्ड मेडलिस्ट बेटे ने ग्रामीण क्षेत्र में इलाज का संकल्प लिया