अडानी के सभी खाद्य उत्पादों का बहिष्कार करेंगे किसान Farmers
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
कृषि कानूनों के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे किसान आंदोलन को विफल करने के लिए भाजपा द्वारा पूरे देश में जगह-जगह पर रैली निकाले जाने से किसान नेताओं Farmers leaders में गहरी नाराजगी है। भाकियू BKU प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत Ch Rakesh Tikait ने इसे भाजपा की ओछी हरकत करार दिया है। उन्होंने किसान आंदोलन Farmers protest को और तेज करते हुए 27 दिसंबर को पीएम मोदी की ‘मन की बात’ के समय भाकियू देश भर में ताली और थाली बजाएगा। इस मौके पर दर्शनपाल, रलधु सिंह, सरजीत सिंह फूल इत्यादि किसान नेता उपस्थित थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online कड़ाके की ठंड में धरना दे रहे किसानों को देख भावुक हुए धर्मेंद्र
भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक कहते हैं कि मोदी सरकार की ओछी हरकत से किसान संगठनों में गहरी नाराजगी है। किसान संगठन अपने आंदोलन को और तेज करेंगे:
-21 दिसंबर से सभी धरनों पर 11 किसान एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे
-23 दिसंबर को किसान दिवस पर देश के किसान दोपहर का भोजन नहीं बनाएंगे
-25 दिसंबर को भाकियू कार्यकत्र्ता भाजपा नेताओं को चिट्ठी देंगे।
-26 दिसंबर को मोदी सरकार के घटक दलों को ज्ञापन देकर कानून वापसी की मांग करेंगे।
-26 से 27 दिसंबर को हरियाणा के टोल प्लाजा फ्री करेंगे।
– कल से अडानी के सभी खाद्य उत्पाद जैसे फॉर्चयून का तेल, आटा, रिफाइंड आदि का बहिष्कार किया जाएगा।
-27 दिसंबर को पीएम मोदी की मन की बात के समय किसान देश भर में थाली, ताली बजाएंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने रखा दिन भर उपवास