किसान पंचायत में आंदोलन की रणनीति बनाई गई
यूपी80 न्यूज, फतेहपुर
जनपद के विजयीपुर क्षेत्र में लगातार बिजली की कटौती Power cut व जर्जर तार एवं अन्ना मवेशियों stray animals की समस्या को देखते हुए बुधवार को खेमकरनपुर और सोनेमऊ के किसानों ने किसान पंचायत Kisan Panchayat बुलायी। पंचायत में किसानों ने आगामी 15 जुलाई को खागा तहसील में विशाल आंदोलन का ऐलान किया।
विद्युत उपकेंद्र किशनपुर से लगातार बिजली कटौती व जर्जर तार से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। इसके अलावा अन्ना मवेशियों ने किसानों की समस्या को और बढ़ा दिया है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला सचिव छोटू सिंह परिहार के नेतृत्व में बुधवार विजयीपुर क्षेत्र के खेमकरनपुर व सोनेमऊ गांव में किसान पंचायत का आयोजन किया गया, जहां पर संगठन का विस्तार करते हुए खेमकरनपुर से ग्राम अध्यक्ष बच्चा भाई को तथा सोनेमऊ से मोबिन भाई को नियुक्त किया गया। साथ ही कई किसानों ने संगठन की सदस्यता ली।
पंचायत में एकजुटता का परिचय देते हुए सभी किसानों ने बिजली किल्लत, अन्ना मवेशियों के खिलाफ आगामी 15 जुलाई को खागा तहसील परिसर में विशाल किसान पंचायत करने का ऐलान किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान सिंह तहसील उपाध्यक्ष सत्यम सिंह भदौरिया शशांक सिंह तन्नू सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।