समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की
यूपी80 न्यूज, उन्नाव/लखनऊ
अन्ना जानवर से परेशान एक किसान ने शुक्रवार को उन्नाव के सदर विधायक पंकज गुप्ता को मंच पर सबके सामने थप्पड़ मार दिया। समाजवादी पार्टी की ओर से इस घटना की वीडियो शेयर की गई है।
जानकारी के अनुसार उन्नाव सदर से भाजपा विधायक पंकज गुप्ता एक जनसभा के दौरान मंच पर बैठे थे। इसी दौरान 60 साल के एक किसान मंच पर चढ़ गए और पंकज गुप्ता को थप्पड़ मार दिया। किसान ने भारतीय किसान यूनियन की टोपी पहन रखी थी। उनके हाथ में एक लाठी भी थी। हालांकि यह घटना तीन दिन पुरानी बतायी जा रही है।