यूपी 80 न्यूज़, गाजीपुर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव Akhilesh Yadav रविवार को पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी Mukhtar Ansari की मौत पर शोक जताने के लिए गाजीपुर उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने मुख्तार अंसारी के घर पहुंचकर शोक संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्तार अंसारी ने जो आशंका जताई थी, वह सच साबित हुई। मेरी मांग है कि जांच हो और जो सच्चाई है वह सामने आए। उन्होंने कहा कि कस्टोडियन डेथ में उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ता जा रहा है।
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि मुख्तार अंसारी के परिवार का देश की आज़ादी में बड़ा योगदान रहा है। इस परिवार ने हमेशा गरीबों की की है।
अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केशव प्रसाद से बड़ा गुंडा कौन है।
सपा प्रमुख ने कहा कि जेल में जो घटना हुई उस घटना के सवालों का जवाब सरकार के पास नहीं है। मैं हमेशा से कहता रहा हूं इस सरकार में सबसे ज्यादा भेदभाव लोगों पर होता आ रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि जेल में जहर दिया जा रहा है। यह पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी जिन लोगों ने जेल में अपनी जान का खतरा बताया, उन्हें सरकार सुरक्षा नहीं दे पाई। जो सरकार जनता को सुरक्षा नहीं दे सकती वह सरकार जनता की नहीं है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सेटिंग जज की निगरानी में अगर जांच होती है तो न्याय मिलेगा। मुझे सरकार पर भरोसा नहींं है। उन्होंने यह भी कहा कि लोग जानते हैं कि सच्चाई क्या है।
अखिलेश यादव के आगमन को लेकर अफजाल अंसारी के आवास पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। डीएम और एसपी के साथ ही पुलिस की टीम व पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रही।