लोकनायक जेपी ने साठ के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री के गांव में अस्पताल की रखी थी नींव, पत्नी संग बैलगाड़ी से पहुंचे थे इब्राहिमपट्टी
यूपी80 न्यूज, इब्राहिमपट्टी/बलिया
‘युवा तुर्क ‘के नाम से देश-दुनिया में लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर Ex PM Chandrashekhar के पैतृक गांव इब्राहिमपट्टी Ibrahimpatti स्थित अस्पताल Hospital के दिन बदलने वाले हैं। पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा साठ के दशक में स्थापित यह अस्पताल फिलहाल उदासिनता का शिकार है। इस अस्पताल की नींव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रखर समाजवादी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण JP ने रखी थी। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल DM Saumya Agarwal ने सीडीओ संग बुधवार को अस्पताल का दौरा किया और आवश्यक निर्देश दिए।
बलिया जिला मुख्यालय के पश्चिमी छोर स्थित इब्राहिमपट्टी में पूर्व पीएम चन्द्रशेखर ने क्षेत्रवासियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए साठ के दशक में करोड़ों की लागत से एक अस्पताल की नींव रखी। अस्पताल का शिलान्यास लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने किया। लोकनायक की पत्नी भी बैलगाड़ी से शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंची। सन् 1980 में कुछ चिकित्सकों की टीम द्वारा वहां स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू कर दी गई। लेकिन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में छः महीने बाद ही चिकित्सक वहां से चले गए तथा अस्पताल बंद हो गया। करीब चार दशक से यह अस्पताल शासन-प्रशासन व विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से बंद पड़ा रहा।

कोरोना काल से पुन: चालू करने का शुरू हुआ प्रयास:
कोरोना काल के दौरान से ही शासन स्तर से अस्पताल को पुनः चालू करने का प्रयास शुरू हुआ। एक साल के अंतराल में जिम्मेदार अधिकारी दर्जनों बार इसका स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं। राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के छोटे पुत्र नीरज शेखर MP Neeraj Shekhar ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा की थी।

बुधवार को जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने वहां पहुंचकर अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल सुसज्जित तरीके से बनाया गया है। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इस दौरान सीडीओ प्रवीण वर्मा, डीपीआरओ यतेंद्र सिंह, एसडीएम राजेश गुप्ता, तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।