पूर्वांचल में शोक की लहर, मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करवाने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
अन्य पिछड़ा वर्ग को (ओबीसी) को आरक्षण दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सामाजिक न्याय के योद्धा एवं ‘प्रयागराज का गांधी’ के नाम से लोकप्रिय पूर्व केंद्रीय मंत्री रामपूजन पटेल (81 वर्ष) का सोमवार सुबह निधन हो गया। रामपूजन पटेल पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थें। उनके निधन पर प्रयागराज सहित पूरे पूर्वांचल में शोक की लहर दौड़ गई। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सहित अनेक राजनीतिक हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया। अखिलेश यादव उनके प्रयागराज स्थित तेलियरगंज आवास पर जाकर शोक व्यक्त किया और परिजनों को ढांढस बंधाया। मंगलवार सुबह 10 बजे रसूलाबाद घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
फूलपुर जैसी ऐतिहासिक संसदीय सीट से रामपूजन पटेल 3 बार लोकसाभा सदस्य चुने गए। इसके अलावा इन्हें राज्यसभा सांसद चुना गया और कई बार विधायक बने। आप जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। रामपूजन पटेल मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के बेहद करीबी रहे हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online “युवा तुर्क” की जन्मस्थली बेल्थरा रोड में विकास का पहिया थम गया
प्रयागराज के रहने वाले दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राम लखन पटेल ने कहा कि सादगी की मिसाल कहे जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामपूजन पटेल पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्होंने व्यक्तिगत लाभ से दूर आजीवन समाज के लिए नि:स्वार्थ भावना से कार्य किया और समाज उत्थान में लगातार प्रयासरत रहें। रामपूजन पटेल सदैव अपने सिद्धांतों पर अडिग रहने वाले नेता थे।
90 के दशक में राम पूजन पटेल के बेहद करीबी रहे आजमगढ़ निवासी भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम पटेल दु:ख व्यक्त करते हुए कहते हैं कि राम पूजन पटेल जी भारत के उन विरले नेताओं में से एक थे, जिन्होंने प्रचंड बहुमत की राजीव गांधी सरकार को भ्रष्टाचार में डूब जाने के कारण, उखाड़ फेंकने का उद्घोष कर दिया और भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष का रास्ता चुनते हुए पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की अगुवाई में सत्ता से अलग हो गए तथा पूरी मजबूती के साथ पूरे देश में घूम घूम कर सामाजिक चेतना की अलख जगाते हुए तत्कालीन सरकार को उखाड़ फेंकने का वायुमंडल तैयार कर दिया। उनके निधन की खबर स्तब्ध कर देने वाली है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें ।
पढ़ते रहिए www.up80.online दुनिया के 100 उभरते नेताओं में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर भी शामिल