जमीन से जुड़े हैं ये नेता, सपा Samajwadi Party को मिलेगी मजबूती, अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने आभार जताया
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बालकुमार पटेल Balkumar Patel व उनके बेटे पूर्व विधायक राम सिंह पटेल Ram Singh Patel ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav की उपस्थिति में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उनके अलावा चंदौली से बसपा के पूर्व सांसद कैलाश सिंह यादव Kailash Singh Yadav सहित एक दर्जन नेताओं ने सोमवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर इनके सैकड़ों समर्थकों ने भी सपा में शामिल हुए।
इस मौके पर अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने कहा कि मुझे बहुत ज्यादा खुशी है कि आज इतने ज्यादा लोग समाजवादी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं। मैं इन सबका दिल से आभार प्रकट करता हूं।
ये नेता हुए शामिल:
चंदौली से बसपा के पूर्व सांसद कैलाश सिंह यादव
कैलाश यादव के पुत्र व ओबरा सोनभद्र से पूर्व विधायक सुनील यादव
मीरजापुर से सपा के पूर्व सांसद एवं वर्तमान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालकुमार पटेल
सीतापुर की पूर्व सांसद कैसर जहां
प्रतापगढ़ के पट्टी से पूर्व सपा विधायक एवं पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल के पुत्र राम सिंह पटेल
लहरपुर से पूर्व विधायक जासमीर अंसारी व आशीष मिश्रा
सीतापुर के हरगांव से विधायक रहे रमेश राही कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुए
इन्होंने भी ली सपा की सदस्यता:
बसपा के धीरेंद्र प्रताप सिंह, अशफाक खान, जदयू के अरविंद सिंह पटेल, सीतापुर के पूर्व चेयरमैन आशीष मिश्रा, सीतापुर के मो.अहमद, बलरामपुर के शत्रुधन प्रसाद वर्मा व राजेश प्रजापति।
नोटबंदी की वजह से यूपी में जीती बीजेपी:
इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलश यादव ने कहा कि नोटबंदी से केवल बीजेपी को लाभ हुआ। नोटबंदी की वजह से गरीबों की कमर टूट गई। जिसके पास काला धन था, वो विदेश भाग गए। नोटबंदी की वजह से ही भारत की अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने खजांची का जन्मदिन मनाया एवं उसे 11-11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया।
जमीन से जुड़े हैं ये नेता:
सपा में शामिल होने वाले ये नेता जमीनी स्तर पर काफी मजबूत हैं। बालकुमार पटेल और उनके पुत्र राम सिंह पटेल की बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़ में अच्छी पकड़ है तो कैलाश यादव की चंदौली, सोनभद्र में काफी लोकप्रिय हैं। इसी तरह कैसर जहां सीतापुर में लोकप्रिय हैं।