अंग्रेजों ने इनके पुरखों को गिरमिटिया मजदूर के तौर पर मॉरीशस ले गए
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली/बलिया
आधुनिक मॉरीशस के निर्माता, मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति एवं पूर्व प्रधानमंत्री अनिरूद्ध जगन्नाथ का शुक्रवार को निधन हो गया। अनिरूद्ध जगन्नाथ के पूर्वज मूलत: बलिया के रहने वाले थे और यादव समाज से ताल्लुक रखते हैं। 19वीं शताब्दी में अंग्रेजों ने इनके पूर्वजों को गिरमिटिया मजदूर के तौर पर मॉरीशस में गन्ने की खेती के लिए ले गए थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सहित तमाम नेताओं ने दु:ख व्यक्त की है।
पढ़ते रहिए www.up80.online गिरमिटिया मजदूरों के संघर्ष से पथरीला माॅरीशस उगल रहा सोना
विश्व भोजपुरी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बलिया निवासी अजित दुबे कहते हैं कि अनिरूद्ध जगन्नाथ हिन्दी के अलावा भोजपुरी के भी प्रेमी थे। वर्ष 2009 में मॉरीशस में आयोजित विश्व भोजपुरी सम्मेलन में राष्ट्रपति के तौर पर अनिरुद्ध जगन्नाथ ने कहा था कि उनकी पार्टी जब सत्ता में आएगी तो भोजपुरी भाषा को मान्यता देगी और सत्ता में आने के बाद उनका वादा उनकी पार्टी ने निभाया भी।
वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध शर्मा कहते हैं कि अनिरुद्ध जगन्नाथ को विदेश में हिन्दी को सम्मान दिलाने के लिए याद किया जाएगा। इनके पैतृक गांव बलिया से अंग्रेज इनके पिता व चाचा को गिरमिटिया मजदूर के रूप में मॉरिशस ले गए।
गांव में शोक:
अनिरुद्ध जगन्नाथ के बलिया स्थित गांव अठिलापुर में शोक की लहर है। उन्हें अपने परिवार का मानने का दावा करने वाले जयप्रकाश यादव कहते हैं कि उनके बड़े पिता हरिहर यादव कहते थे कि हमलोगों के परिवार के झुलाई यादव व विदेशी यादव वर्ष 1873 में कोलकाता गए। वहां से अंग्रेज उन्हें पकड़ कर गिरमिटिया मजदूर के तौर पर मॉरिशस ले गए। जेपी यादव कहते हैं कि विदेशी यादव के ही परिवार के अनिरुद्ध जगन्नाथ थे।














