सैफई Saifai जाते समय अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने बेटियों संग लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे Lucknow_Agra Express Way पर बस में चढ़कर लोगों से की बातचीत
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव Ex CM Akhilesh Yadav अब केजरीवाल स्टाइल Kejriwal style में मिशन 2022 की तैयारी में जुट गए हैं। जनता का दिल जीतने के लिए अखिलेश यादव हर संभव कोशिश कर रहे हैं। होली के अवसर पर अखिलेश यादव ने लखनऊ से सैफई जाते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस –वे पर बीच सफर में अपने वाहनों के काफिले को छोड़कर लखनऊ से दिल्ली जा रही रोडवेज बस Roadways Bus में सवार हो गए और जनता से बातचीत की। इस दौरान उनके संग उनकी बेटी Daughters अदिति Aditi और टीना Teena भी साथ थीं।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए यह जानकारी देते हुए लिखा है, “होली पर घर जाते हुए एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज बस में यात्रा की। जितनी अच्छी सड़क बनाई, उतनी ही अच्छी बसों पर जनता का पूरा हक है, यही सोचकर हमने दुनिया की सबसे अच्छी बसें चलाने का निर्णय लिया था। वर्ष 2022 में आकर हम यूपी रोडवेज में हर जगह वर्ल्ड क्लास बस चलवाएंगे।”

चालक व परिचालक को दिया प्रोत्साहन राशि:
अखिलेश कन्नौज में ताल ग्राम के पास बस से उतरकर अपनी कार में बैठ गए। बस से उतरते समय उन्होंने चालक और परिचालक के कार्य की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर 1000-1000 रुपए दिया।
पूर्व सीएम ने पैतृक गांव सैफई में खेली होली:
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव परिवार संग अपने पैतृक गांव सैफई पहुंच गए। वहां पर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के दौर में समाजवादियों को गांव की परंपरा कायम रखने की जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सावधानी बरतने की अपील की।