बुजुर्ग, दिव्यांग व कोरोना पीड़ित को घर पर वोट देने की मिलेगी सुविधा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव सही समय पर होगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा ने गुरुवार को लखनऊ में समीक्षा बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर चुनाव संपन्न कराने की इच्छा व्यक्त की है।

सुशील चंद्रा ने कहा कि 5 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट आ जाएगी। प्रदेश में फिलहाल 15 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के फाइनल प्रकाशन को लेकर यदि कोई शिकायत 5 जनवरी के बाद आती है तो उसका भी तत्काल निस्तारण किया जाएगा।
बुजुर्ग व दिव्यांग को घर पर ही वोट देने का मिलेगा विकल्प:
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 80 वर्ष से अधिक साल के बुजुर्ग, दिव्यांग एवं कारोना संक्रमित व्यक्ति को घर पर ही वोट देने की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश में 52.8 लाख नए मतदाताओं को शामिल किया जा चुका है। इनमें 23.92 लाख पुरुष और 28.86 लाख महिला मतदाता हैं। पहली बार वोट देने वाले 18-19 साल के आयु वर्ग के 19.89 लाख मतदाता हैं।
नफरती भाषण पर चिंता:
सुशील चंद्रा ने कहा कि चुनाव समय पर कराया जाएगा। राजनीतिक पार्टियों ने मांग की है कि समय पर चुनाव कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि रैलियों में नफरती भाषण व रैलियों में हो रही भीड़ पर कुछ पार्टियों के नेताओं ने चिंता जतायी है।
