प्रदेश के 13 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ, शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों में भी दी गई राहत
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बिजली बिल प्रमुख मुद्दा रहेगा। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनावी वादे को कुंद करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है। विधानसभा चुनाव के ऐन मौके पर योगी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। किसानों की बिजली दरें आधी कर दी गई हैं। अर्थात अब किसानों की बिजली बिल 50 फीसदी कम हो जाएगी।

माना जा रहा है कि लगभग 13 लाख उपभोक्ताओं को इससे लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। योगी सरकार ने चालू महीने में ग्रामीण क्षेत्र में मीटर्ड, अनमीटर्ड, एनर्जी एफिशिएंट पंप और शहरी क्षेत्रों के मीटर्ड नलकूपों की बिजली दरों में 50 फीसदी की कमी कर दी गई है।

नई बिजली दरें:
ग्रामीण क्षेत्र में नलकूपों के मीटर्ड कनेक्शन: 2 रुपए प्रति यूनिट की बजाय 1 रूपए
फिक्स चार्ज – 70 रुपए की बजा 35 रुपए प्रति हॉर्स पॉवर
अनमीटर्ड कनेक्शन के लिए फिक्स चार्ज- 170 रुपए की बजाय 85 रुपए प्रति हॉर्स पॉवर
एनर्जी एफिशिएंट पंप के लिए- 1.65 रुपए प्रति यूनिट की बजाय 85 पैसे एवं 70 रुपए प्रति हॉर्स पॉवर की जगह 35 रुपए
शहरी क्षेत्र के मीटर्ड कनेक्शन वाले निजी नलकूपों के लिए- 6 रुपए प्रति यूनिट की बजाय 3 रुपए प्रति यूनिट और 130 रुपए प्रति हॉर्सपॉवर की जगह 65 रुपए प्रति हॉर्स पावर

