सूर्यपाल गंगवार फिरोजाबाद व नेहा शर्मा कानपुर की डीएम बनीं
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को प्रदेश के पांच बड़े अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 75 जिलों की समीक्षा के बाद कानपुर नगर के साथ बरेली और फिरोजाबाद के जिलाधिकारी और फिरोजाबाद व कौशांबी के एसपी को हटा दिया है।
आयोग ने सूर्यपाल सिंह गंगवार को फिरोजाबाद, शिवकांत द्विवेदी को बरेली और नेहा शर्मा को कानपुर नगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया है। सूर्यपाल गंगवार अब तक मध्यांचल डिस्काउंट के एमडी थे और नेहा शर्मा एसीईओ ग्रेटर नोएडा एवं शिवाकांत द्विवेदी अब तक विशेष सचिव गृह के पद पर तैनात थे। नेहा शर्मा कानपुर की एसडीएम सदर रह चुकी हैं। डीएम विशाख जी अय्यर को आयोग ने हटा दिया है।
इसी तरह आईपीएस अधिकारी हेमराज मीणा को कौशांबी और आशीष तिवारी को फिरोजाबाद का एसपी बनाया गया है।
आलोक तिवारी के जाने के बाद अय्यर बने थे डीएम:
बता दें कि कानपुर के डीएम आलोक तिवारी के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव बनाए जाने के बाद शासन ने सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात विशेष सचिव विशाख जी अय्यर को डीएम के पद पर तैनात किया था।