नियमों का उल्लंघन करने वालों को चुनाव आयोग की सख्त चेतावनी, सपा को नोटिस जारी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक मतदान वाले सभी पांच राज्यों में चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक लगा दिया है। पहले यह आदेश 15 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था। हालांकि चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को एक राहत भी दी है। अब 300 लोगों की क्षमता वाले हॉल में 50 प्रतिशत या राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों द्वारा निर्धारित सीमा के तहत बंद स्थानों पर बैठकें आयोजित कर सकते हैं।

आयोग ने सख्त नियमों के साथ इनडोर मीटिंग की अनुमति दे दी है। हालांकि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी करने को कहा है। आयोग यह भी चेतावनी दे चुका है कि यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे आगे कोई अनुमति नहीं मिलेगी।

आयोग ने कोरोना नियंत्रण हेतु राज्य और जिला प्रशासन को चुनाव आचार संहिता और महामारी नियंत्रण उपायों से संबंधित सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
बता दें कि चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा औश्र मणिपुर में विधानसभा चुनाव की घोषणा की। कोरोना के मद्देनजर 15 जनवरी तक सभी तरह की सार्वजनिक रैलियों, रोड शो, बाइक रैली, नुक्कड़ सभा जैसे प्रचार पर रोक लगा दी गई थी। 15 जनवरी को इस मामले की समीक्षा के बाद इसे 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

समाजवादी पार्टी को जारी हुई नोटिस:
उधर, चुनाव आयोग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी को कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को सपा के लखनऊ कार्यालय में ‘वर्चुअल रैली के नाम पर’ जनसभा के आयोजन को लेकर आयोग ने नोटिस जारी किया है। आयोग ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
