सीएम योगी ने दी मंजूरी; अनुप्रिया पटेल ने पीएम मोदी व सीएम योगी के प्रति जताया आभार
लखनऊ, 23 जुलाई
अपना दल के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल के नाम पर प्रतापगढ़ स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का नाम डॉ.सोनेलाल पटेल राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी मंजूरी दे दी है। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी के इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की है कि प्रतापगढ़ स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का नाम डॉ.सोनेलाल पटेल राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं उससे संबंद्ध चिकित्सालय का नाम राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय करने का निर्णय लिया है।

बता दें कि अनुप्रिया पटेल ने पिछले महीने 16 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बाबत पत्र के माध्यम से निवेदन करते हुए लिखा था, “पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं की भावनाओं से आपको अवगत कराते हुए प्रतापगढ़ में स्थापित मेडिकल कॉलेज का नाम अपना दल के संस्थापक यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल के नाम पर करने की आग्रह करती हूं।” श्रीमती पटेल ने पत्र में यह भी कहा था कि प्रतापगढ़ वह जनपद है, जहां अपना दल का सबसे पहला विधानसभा सदस्य चुना गया था। पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री के इस फैसला पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार के इस निर्णय से पार्टी के हर कार्यकर्ता में खुशी का माहौल है। प्रतापगढ़ हमारे मार्गदर्शक एवं पार्टी के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल की कर्मस्थली रही है। उन्होंने प्रतापगढ़ में गरीबों एवं वंचित वर्ग के उत्थान के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया।