पीएम मोदी व सीएम योगी को पत्र लिखकर विरोध करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की
यूपी80 न्यूज, प्रतापगढ़ /लखनऊ
सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतापगढ़ में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का नाम डॉ.सोनेलाल पटेल के नाम पर रखे जाने की घोषणा का जिस तरह से कुछ लोगों ने विरोध किया है, उससे जनपद सहित प्रदेश के दलित व पिछड़ा समाज में गहरी नाराजगी बढ़ती जा रही है। दलित व पिछड़ा समाज ने एकजुटता का परिचय देते हुए इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि अपना दल संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल के नाम पर प्रतापगढ़ स्थित मेडिकल कॉलेज का नामकरण किए जाने का पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता ब्रजेश मिश्रा सौरभ ने विरोध किया है। ब्रजेश मिश्रा ने न केवल विरोध जताया है, बल्कि डॉ.सोनेलाल पटेल के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी भी की है। ब्रजेश मिश्रा के साथ भाजपा के एमएलसी उमेश द्विवेदी ने भी मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने की मांग की है।
भाजपा नेताओं के इस विरोध से दलित व पिछड़ा वर्ग समाज ने नाराजगी जतायी है। दलित व ओबीसी वर्ग ने इस मामले में ब्रजेश मिश्रा सौरभ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दलित व ओबीसी वर्ग ने पीएम मोदी व सीएम योगी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की:
अखिल भारतीय पासी समाज, प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष बीएल पासी, प्रांतीय धनगर महासभा, उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार धनगर ने पीएम मोदी व सीएम योगी को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है।
उत्तर प्रदेश प्रजापति महासभा, प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष जगदेव प्रसाद प्रजापति, पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के महामंत्री भरत व्यास शर्मा, अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ.हरिशंकर पुष्पाकर ने पीएम मोदी व सीएम योगी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ने पीएम मोदी व सीएम योगी से सामंतवादी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। भारतीय कुर्मी महासभा मंगलवार को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा और ब्रजेश मिश्रा सौरभ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा।