यूपी80 न्यूज, लखनऊ
विधानसभा में समाजवादी पार्टी के उपसचेतक एवं विधायक डा.आरके वर्मा ने मांग की है कि सामाजिक न्याय पर आधारित फुले फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए। इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।

अपने पत्र में डॉ.आरके वर्मा ने लिखा है कि कुछ अराजक तत्व प्रत्येक जिला में फिल्म के प्रसारण का विरोध कर रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है। सामाजिक और ऐतिहासिक महत्व के मद्देनजर इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग पूरे प्रदेश में हो रही है। फिल्म का विरोध करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग भी उन्होंने की है।
पढ़ते रहिए यूूपी80 न्यूज: महात्मा ज्योतिबा फुले जी के अनमोल विचार