पहली बार पासी समाज के बेटे को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर डॉ.जमुना सरोज ने अनुप्रिया पटेल का किया धन्यवाद
लखनऊ, प्रयागराज, 9 मार्च
अपना दल (एस) का प्रदेश अध्यक्ष बनते ही प्रयागराज के सोरांव से विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज ने मांग की है कि प्रदेश के 50 परसेंट थानों में दलित व अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले थानेदारों की तैनाती हो, ताकि वंचितों को ठीक से न्याय मिल सके। उन्होंने यह भी मांग की कि प्रदेश के हर जिलों में डीएम अथवा एसपी में एक वरिष्ठ अधिकारी ओबीसी या दलित समाज से हो।
अध्यक्ष पद की घोषणा होने के बाद रविवार को up80.online से बात करते हुए डॉ.जमुना प्रसाद सरोज ने कहा कि प्रदेश में बहुत सारी राजनीतिक पार्टियां हैं, लेकिन पहली बार किसी राजनैतिक पार्टी ने दलित समाज विशेषकर पासी समाज के बेटे को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है और यह कार्य केवल हमारी नेता अनुप्रिया पटेल ही कर सकती हैं। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का धन्यवाद किया।
डॉ.जमुना प्रसाद सरोज ने कहा कि बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर जी ने वंचितों के लिए संविधान में आरक्षण का प्रावधान किया और उसी प्रावधान के तहत प्रदेश के आधे थानों में दलित व ओबीसी थानेदार व हर जिला में एसपी अथवा डीएम में से एक अधिकारी आरक्षित वर्ग से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती, तब तक हम आवाज उठाते रहेंगे।
यह भी पढ़िए: अनुप्रिया पटेल का दलित दाव: पासी समाज के जमुना प्रसाद सरोज बने प्रदेश अध्यक्ष
डॉ.जमुना प्रसाद सरोज ने कहा कि हमारी नेता पहले ही संविदा व आउटसोर्सिंग के जरिए हो रही भर्तियों में आरक्षण के नियमों को लागू करने की मांग कर चुकी हैं। इसे हर हाल में लागू होना चाहिए। उन्होंने मांग की कि अधिक कट ऑफ लाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति सामान्य वर्ग में होना चाहिए। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी पिछले इस मुद्दे को लोकसभा में उठा चुकी हैं।
यह भी पढ़िए: राहुल प्रकाश कोल बने अपना दल एस के युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष
यह भी पढ़िए: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय टीम घोषित, विधायक नील रतन पटेल बने राष्ट्रीय महासचिव