यूपी80 न्यूज, लखनऊ
किसानों को दीपावली पर सरकारी गिफ्ट के रूप में दो हजार रुपये आने वाले हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि PM Kisan Samman Nidhi के लाभार्थियों को केन्द्र सरकार दिवाली से पहले ही किसानों के खाते में योजना के तहत 15वीं किस्त भेजने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में डिजिटली 2000-2000 रुपए ट्रांसफर करेंगे।
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत छोटी जोत वाले किसानों को 2000 रुपए प्रति तिमाही का लाभ दिया जाता है, लेकिन करोड़ों की संख्या में ऐसे किसान भी योजना का लाभ ले रहे हैं, जो वास्तव में इसके लिए पात्र नहीं है, इसलिए सरकार ने ईकेवाईसी से लेकर कई अन्य नियम बनाए हैं, ताकि पात्रों को स्कीम का लाभ मिल सके। फर्जी रूप से योजना की बंदरबांट पर लगाम लग सके। जिन किसानों ने अभी तक भी ईकेवाईसी नहीं कराया है, ऐसे किसानों को लाभार्थियों की लिस्ट से बाहर किया गया है। जिन किसानों ने भूलेख सत्यापन नहीं कराया है, इनको भी योजना के लाभ से वंचित कर दिया है। करोड़ों की संख्या में ऐसे लोग भी योजना का लाभ ले रहे हैं, जो पहले जमीन के मालिक थे लेकिन अब जमीन बेच चुके हैं। स्कीम का लाभ उठा रहे थे। ऐसे लोगों के चिंहित करने के लिए ही भूलेख सत्यापन हुआ है।