कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का दावा-69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में पीड़ित अभ्यर्थियों की हर स्तर पर मदद करेगी कांग्रेस
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“भाजपा के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ओबीसी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ओबीसी समाज से आते हैं। बावजूद इसके पिछड़े-वंचित समाज के अभ्यर्थियों को दर-दर के धक्के खाने पड़ रहे हैं।” कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में बरती गई अनियमितता मामले में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह बात कही।
अजय कुमार लल्लू ने 69000 शिक्षक भर्ती में बरती गई अनियमितता मामले में आंदोलनरत अभ्यर्थियों से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आंदोलनरत अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार युवाओं के हक-हुकूक को छीन रही है।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार अति पिछड़ों, दलितों को मिले आरक्षण के हक में अनियमिततापूर्ण व्यवहार करके दलित-पिछड़े युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश की सरकार निजीकरण के आगे युवाओं को मिले अधिकारों को खत्म करने का षडयंत्र रच रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पीड़ित शिक्षक अभ्यर्थियों से उनके हर संघर्ष में पार्टी स्तर पर सहयोग और मदद का वायदा किया।